खेल

मुख्‍यमंत्री अखिलेश ने नरसिंह यादव आगे बढ़ने की दी सलाह

UP-CM-With-Narsingh। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहलवान नरसिंह यादव से  अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने नरसिंह यादव  को आश्वासन देते हुए कहा कि राज्‍य सरकार उनके मामले में समस्त तथ्यों की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध केंद्र सरकार से करेगी, ताकि इस प्रकरण की गहराई से छानबीन हो सके और  जो दोषी पाया जाए, उसके विरुद्ध कार्रवाई हो सके।

मुख्‍यमंत्री अखिलेश ने नरसिंह यादव को रियो ओलम्पिक-2016 से जुड़ी घटना को भुलाकर आगे बढ़ने की सलाह दी है।उन्होंने नरसिंह के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने भविष्य के लिए कठोर लक्ष्य निर्धारित कर और अधिक मेहनत करें, जिससे वह भविष्य में होने वाले अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देश का मान बढ़ाये । 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि किसी एक घटना से निराश होने के बजाय उन्हें अपने भविष्य के बारे में गंभीरता से विचार करना  चाहिए।
अखिलेश के मुताबिक सीबीआई जांच से भविष्य में अन्य किसी खिलाड़ी के साथ इस प्रकार की घटना होने की संभावना क्षीण हो जाएगी।
पहलवान नरसिंह यादव को कोर्ट ऑफ आर्ब्रिटेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) द्धारा ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए चार  साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close