Main Slideतकनीकी

iphone7 और आईफोन 7 प्लस लोगों के सामने किया पेश..

नई दिल्ली। एप्पल आज iphone7 और आईफोन 7 प्लस लांच कर रहा है। आईफोन 7 भारत में अगले महीने से बिकना शुरू होगा। लोगों को इस फोन का काफी समय से इंतजार था। बताया जा रहा है कि ये फोन अब तक का सबसे ज्यादा स्लिम मोबाइल है।

iphone7

कंपनी ने आज सुबह 10 बजे सैन फ्रांसिस्को में एक शानदार समारोह में एप्पल के iphone7 और आईफोन 7 प्लस नए स्मार्टफोन को लोगों के सामने पेश किया गया। इसके साथ ही कंपनी नए एप्पल वॉच भी लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग के कुछ दिन बाद ही ये फोन बाजार में बिकने शुरू हो जाएंगे। भारत की बात करें तो आईफोन 7 की बिक्री अक्टूबर तक शुरू हो सकती है।

डिजाइन आईफोन 6 और 6 प्लस जैसी ही होगी, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव फोन के फीचर्स में होगा। 2 जीबी रैम, 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज होगा। स्क्रीन की बात करें तो आईफोन 7 की स्क्रीन 4.7 इंच और आईफोन 7 प्लस की स्क्रीन 5.5 इंच है। बताया गया कि आईफोन 7 प्लस में दो रियर कैमरे हैं। आईफोन 7 की शुरुआती कीमत 50 हजार तक होगी।

बता दें कि आईफोन 6 भी काफी महंगा फोन था। लेकिन इसके लिए लोग आधी रात में एप्पल स्टोर के बाहर लंबी लाईन देखने को मिली। कंपनी को इस यहीं उम्मीद है कि उनके फोन अच्छी कमाई करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close