बदलेगी 50 साल पुरानी स्कूल यूनिफार्म
जयपुर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अगले सत्र से पिछले 50 वर्ष से चली आ रही स्कूल यूनिफार्म बदल जाएगी। सरकार की ओर से गठित कमेटी ने कुछ स्कूल यूनिफार्म चिन्हित की हैं, इनमें से किसी एक को अगले सत्र से बच्चों के लिए लागू किया जाएगा।
इस समय राजस्थान के सरकारी स्कूलों में लड़कों के लिए आसमानी नीले रंग की शर्ट और खाकी पैंट जैसे अजीब संयोजन वाली स्कूल यूनिफार्म चल रही है। लड़कियों के लिए आसमानी कुर्ता और सफेद सलवार व चुन्नी की यूनिफार्म है।
शिक्षा मंत्री वासुदेव देवननी ने नई यूनिफार्म चुनने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक समिति बनाई है। इस समिति ने दस यूनिफार्म चिन्हित की है। इनमें से किसी एक को दीवाली के बाद घोषित कर दिया जाएगा। अब सरकारी स्कूलों में यूनिफार्म पर एक बैज भी होगा।
अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा यूनिफार्म सरकारी स्कूलों के बच्चों में हीन भावना पैदा करती है और इसीलिए इसे बदला जा रहा है। इन स्कूलों में करीब 60 लाख बच्चे पढ़ते हैं और इन बच्चों को यूनिफार्म देने के लिए केन्द्र सरकार से फंड मांगा है और इसे मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही है।