उत्तराखंड में टीचर्स डे पर लटके स्कूलों पर ताले
देहरादून। उत्तराखंड में टीचर्स डे नहीं मनाया जा रहा है। प्रदेश के सभी शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। जिसके चलते वहां से सभी स्टूडेंट्स अपने-अपने टीचर्स को ढूंढ रहे हैं। कई स्कूलों में तो ताले लटके हुए हैं। जिसके चलते वहां शिक्षक दिवस फीका पड़ता दिख रहा है।
टीचर्स डे की चमक इस बार उत्तराखंड में फीकी रहेगी। प्रदेश के 95 ब्लॉक में कई हजार जूनियर शिक्षक हड़ताल पर चले गए हैं। इस वजह से सभी जूनियर हाईस्कूलों में इस खास मौके पर ताले लटके होंगे और इन स्कूलों के छात्र शिक्षक दिवस नहीं मना पाएंगे।
शिक्षक इस खास मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर हाथ में तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखेंगे। 22 अगस्त से प्राथमिक शिक्षकों का आंदोलन प्रदेशभर में चल रहा है। लिहाजा यहां भी शिक्षक दिवस की चमक फीकी रहेगी।
इसके अलावा राजकीय शिक्षक संघ के आंदोलन का असर भी शिक्षक दिवस पर देखने को मिलेगा। फिर शिक्षा मित्रों का क्रमिक अनशन भी लगातार जारी है।
इस तरह तीन बड़े संगठनों के कई हजार शिक्षकों की वजह से छात्रों का शिक्षक दिवस इस बार सूना रहेगा। इस मामले में सीएम हरीश रावत ने भी चिंता जताई है।
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की चिंता है और वह शिक्षा मंत्री के साथ मिलकर शिक्षकों की हड़ताल खत्म कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों से बच्चों के लिए शिक्षक दिवस मनाने की अपील भी की थी। लेकिन उसका इन पर कोई असर दिखाई नहीं दिया।