Electoral Bonds: मजदूर जो बना लॉटरी किंग, जानिए कौन है सैंटियागो मार्टिन जिनकी कंपनी ने दिया 1368 करोड़ का चंदा
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव आयोग ने गुरुवार को चुनावी बॉन्ड का डेटा सार्वजनिक कर दिया। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद डेटा दो भागों में बंटा हुआ है, जिसमें कुल 763 पन्ने हैं। एक लिस्ट में बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियां, बॉन्ड खरीदने की तारीख और बॉन्ड की कुल राशि की बात की गई है। वहीं दूसरी लिस्ट में तारीख, राजनीतिक पार्टी और उनके चंदे को दर्शाया गया है। 1368 करोड़ रुपये साथ फ्यूचर गेमिंग इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज ने सबसे अधिक 1368 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। वहीं दूसरे स्थान है मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड जिसने 980 करोड़ रुपये चुनावी दान में दिए हैं।
आज हम आपको फ्यूचर गेमिंग कंपनी के ही बारे में बताने वाले हैं। फ्यूचर गेमिंग कंपनी की स्थापना 1991 में सैंटियागो मार्टिन ने की थी. जिन्हें भारत का लॉटरी किंग कहा जाता है। उनकी कंपनी फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का दान देने वाली इकलौती कंपनी है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गे इलेक्टोरल बॉन्ड के डेटा के मुताबिक, अप्रैल 2019 से खरीदे गए चुनावी बॉन्ड के कुल मूल्य का आधा हिस्सा 23 कंपनियों का है। ईसीआई द्वारा प्रकाशित डेटा के मुताबिक, एसबीआई ने कुल 12,155.51 करोड़ रुपये के बॉन्ड का विवरण दिया है. जो पिछले पांच सालों में 1,300 से अधिक कंपनियों ने खरीदे थे।
कौन हैं सैंटियागो मार्टिन
फ्यूचर गेमिंग कंपनी का कारोबार देश के 13 राज्यों में फैला हुआ है. जहां 1,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। फ्यूचर गेमिंग कंपनी जिन राज्यों में लॉटरी का कारोबार कर रही है उनमें अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, गोवा, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब शामिल हैं। बता दें कि नागालैंड और सिक्किम में फ्यूचर लोकप्रिय ‘डियर लॉटरी’ का एकमात्र वितरक है।