कनाडा में हुए भीषण सड़क हादसे में 15 बुजुर्गों की मौत
ओटावा। कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में गुरुवार को एक बस और ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सभी बुजुर्ग थे। बताया जा रहा है कि बस में 25 लोग सवार थे जिसमें ज्यादातर बुजुर्ग थे। सभी लोग कैसिनो जा रहे थे।
कनाडा की पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि कारबेरी शहर के पास हादसा होने के बाद रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस यूनिट मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गई थी। RCMP मैनिटोबा के अधिकारी रॉब हिल ने संवाददाताओं से दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि लगभग 25 लोगों को ले जा रही एक बस हाईवे वन और हाईवे फाइव के चौराहे पर एक सेमी से टकरा गई। मिनीबस में ज्यादातर लोग बुजुर्ग थे।
RCMP मैनिटोबा के अधिकारी रॉब हिल ने कहा कि दुर्घटना कारबेरी शहर के उत्तर में ट्रांस-कनाडा राजमार्ग पर हुई। दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद इलाके के आस-पास के अलग-अलग हॉस्पिटल में लोगों को भर्ती किया गया है.