फरवरी में 13.11% रही महंगाई, खाने-पीने की चीजों और ईंधन के दाम बढ़ने का असर
खाने-पीने के सामान, ईंधन और बिजली के दाम में इजाफा होने से थोक महंगाई फरवरी में लगातार 11वे महीने डबल डिजिट में बनी हुई है। थोक मूल्य सूचकांक आधारित (WPI) महंगाई दर फरवरी में 13.11% रही जो इस साल जनवरी में 12.96% और पिछले साल फरवरी में 4.17% थी। अप्रैल 2021 से थोक महंगाई डबल डिजिट में बनी हुई है। एक्सपर्ट्स के अनुसार खाने-पीने की चीजों और ईंधन के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ रही है।
सब्जियों में 26.93% की तेजी रही
WPI बास्केट में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स का वेटेज 64.23% है। फरवरी महीने में इस कैटिगरी में 9.84% की तेजी रही जो जनवरी में 9.42% थी। प्राइमरी आर्टिकल्स सेगमेंट में 13.39% की महंगाई दर्ज की गई जो जनवरी में 13.87% थी। सब्जियों में 26.93% की तेजी दर्ज की गई जो जनवरी में 38.45% थी। मतलब, सब्जियों की कीमत में कमी आई है।
फरवरी में प्याज की थोक कीमत में 26.37 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं, आलू के भाव में 14.78% का उछाल देखने को मिला। अंडा, मीट और मछली की कीमत में 8.14% का उछाल देखने को मिला जबकि गेहूं की कीमत में 11.03% का उछाल देखने को मिला।
जनवरी में खुदरा महंगाई भी हाई पर रही
जनवरी में देश में खुदरा महंगाई दर बढ़कर जनवरी में 7 महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। जनवरी 2022 में महंगाई दर 6.01% रही जो पिछले 7 महीनों में सबसे ज्यादा है। दिसंबर में खुदरा महंगाई 5.59 फीसदी रही थी।