उत्तराखंडMain Slideजीवनशैलीप्रदेश
हरिद्वार में कुम्भ मेले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया ये बड़ा आदेश
हरिद्वार में कुम्भ मेले के आयोजन को देखते हुए उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण न बढ़े इसलिए मेलों में आने वाले कल्पवासी और प्रतिभागियों को सरकार ने RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट लाना ज़रूरी कर दिया है।
यूपी के ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने ये बात कही है। साथ ही माघ मेला में आने वाले लोगों को RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही प्रदेश में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
प्रदेश में कल (19 दिसंबर) को एक दिन में कुल 1,54,924 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 2,23,04,404 सैम्पल की जांच की गई है।
” प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 1,226 नए मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 5,47,631 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी रेट 95.50% है।ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आगे कहा।