Main Slideराष्ट्रीय

देश में 1 करोड़ के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक इतने लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना का आंकड़ा एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 25 हजार 153 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद अबतक सामने आए कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 4 हजार 600 हो गए हैं।

कुल मामलों में से अबतक 1 लाख 45 हजार 136 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 95 लाख 50 हजार 712 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं। देश में इस वक्त 3 लाख 8 हजार 751 मरीजों का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, जो 23 अगस्त को बढ़कर 30 लाख और पांच सितंबर को 40 से अधिक लाख हो गई।

आंकड़ों के अनुसार 16 सितंबर को संक्रमितों की संख्या 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख से अधिक हो गई।

शनिवार सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 1,00,04,599 हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 19 दिसंबर तक कुल 16,00,90,514 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close