Main Slide

उत्तराखंड में लेक्चरर की भर्ती, जानिए क्या है योग्यता और कैसे करें आवेदन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यानी UKPSC ने राज्य में अलग-अलग विषयों के लिए लेक्चरर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने प्रदेश में अलग-अलग विषयों के लिए प्रवक्ता के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा परीक्षा 2020 के जरिए इन पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस नोटिफिकेशन के माध्यम से इंग्लिश, फीजिक्स, मैथ्स, हिन्दी और अर्थशास्त्र समेत 15 विषयों के लिए भर्ती की जानी है।

उत्तराखंड के युवा लंबे वक्त से लेक्चरर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार ये इंतजार खत्म हो गया। यूकेपीएससी ने लेक्चरर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से डबल फायदा होने वाला है। इससे सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर होगी और साथ ही बेरोजगारों को सरकारी नौकरी हासिल करने का मौका भी मिलेगा। उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा {प्रवक्ता संवर्ग) सेवा {सामान्य / महिला शाखा} पद हेतु रिक्तियों की कुल संख्या 571 है। विषयवार पदों की संख्या नीचे दिया गया है।

IPL2020 : अंपायर को लेकर ट्विटर पर फैंस हुए कन्फ्यूज़

 

पदों का विवरण

प्रवक्ता अंग्रेजी -74 पद

प्रवक्ता हिंदी -84 पद

प्रवक्ता संस्कृत – 21 पद

प्रवक्ता भौतिकी – 64 पद

प्रवक्ता रसायन विज्ञान – 57 पद

प्रवक्ता गणित – 30 पद

प्रवक्ता जीवविज्ञान – 49 पद

प्रवक्ता नागरिक शास्त्र – 43 पद

प्रवक्ता अर्थशास्त्र 78 पद

प्रवक्ता इतिहास -10 पद

प्रवक्ता भूगोल – 22 पद

प्रवक्ता समाजशास्त्र -09 पद

प्रवक्ता कला -01 पद

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू:

12-10-2020

प्रवक्ता कृषि – 1 पद

प्रवक्ता मनोविज्ञान -1 पद

ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान के लिए अंतिम तिथि: 01-11-2020 पूर्वाह्न 11:59 बजे तक

आवेदन पत्र के प्रिंटआउट जमा करने की अंतिम तिथि: 16-11-2020 शाम 06:00 बजे तक

शैक्षिक योग्यता

कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री पास होनी चाहिए। इसके साथ कैंडिडेट्स के पास बीएड / एलटी भी पास होना चाहिए। कैंडिडेट्स विस्तृत शैक्षिक योग्यता के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें।

आयु सीमा: कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को उत्तराखंड सरकार के नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जायेगी।

आवेदन शुल्क: यूआर एंड ओबीसी के लिए: 55 / – रूपये

एससी / एसटी के लिए: 56 / – रूपये

PwD के लिए: 26।55 / –

नोट: आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग /ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जायेगा।

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close