देहरादून में फिर से अतिक्रमण पर चला जेसीबी
देहरादून में फिर से अतिक्रमण पर जेसीबी चला है। साथ ही अतिक्रमण हटाओ टास्क फोर्स चिह्नीकरण की कार्रवाई भी कर रही है। हर जोन में एसडीएम और सीओ की तैनाती है। एक घंटे अतिक्रमण चिह्नीकरण हुआ। इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई।
करीब एक सप्ताह चलने वाले अभियान की रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की जाएगी। वहीं अतिक्रमण हटाओ अभियान की वजह से राजधानी की सड़कों पर बार-बार लंबा जाम लग रहा है। वाहनों के पहिए जाम हो गए हैं। जाम की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव में BJP के स्टार प्रचारक हो सकते हैं सीएम योगी
टास्क फोर्स के प्रभारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि दो साल पहले हाईकोर्ट के आदेश पर टास्क फोर्स ने शहर को चार जोन में बांटकर प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाया था। इस दौरान चिन्हीकरण के बाद भी कुछ लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था, जिन पर फिर से कार्रवाई की जा रही है। बताया कि जो लोग खुद अतिक्रमण हटाएंगे, उन पर टीम कार्रवाई नहीं करेगी। जिन लोगों का अतिक्रमण टास्क फोर्स हटाएगी, उनसे कार्रवाई में आने वाले खर्च भी वसूला जाएगा।
#encroachment #jcb #dehradun #Uttarakhand