राष्ट्रीयMain Slideउत्तराखंडप्रदेश

नमामि गंगे के तहत 06 प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी मंगलवार यानी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड में नमामि गंगे के तहत 6 प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरिद्वारा के जगजीतपुर, सराई में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा जगजीतपुर में सीवेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री ऋषिकेश के लकड़घाट पर 26 MLT एसटीपी का उद्घाटन करेंगे। हरिद्वार-ऋषिकेश क्षेत्र से करीब 80 प्रतिशत अपशिष्ट जल गंगा में जाता है। ऐसे में इन प्रोजेक्ट्स की गंगा को साफ रखने में अहम भूमिका होगी।

हाथरस गैंगरेप : जिंदगी से जंग हार गई हाथरस की ‘गुड़िया’

मुनि की रेती शहर में, चंद्रेश्वर नगर में 7.5 MLD एसटीपी देश में पहला 4 मंजिला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट होगा। इसकी ऊंचाई 21 मीटर है। इसकी लागत 12 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री चोरपानी में 5 MLD एसटीपी और 1 MLD की क्षमता वाले दो एसटीपी और बद्रीनाथ में 0.01 एमएलडी का उद्घाटन करेंगे।

उत्तराखंड में गंगा नदी के पास 17 शहरों से प्रदूषण को कम करने के लिए 30 परियोजनाएं अब पूरी हो गई हैं, जो ऐतिहासिक उपलब्धि है।

#Uttarakhand #pmmodi #namamigange #sewagetreatment #rishikesh

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close