अन्तर्राष्ट्रीयMain Slide
UNGA की 75वीं वार्षिक बैठक में भाग नहीं लेंगे ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अगले हफ्ते होने वाले 75वें वार्षिक UNGA में व्यक्तिगत रूप से शिरकत नहीं करेंगे। ये एक बड़ा फैसला है जो महामारी को देखते हुए लिया गया है।
15 सितंबर को महामारी के बीच शुरू हुए अधिवेशन में विश्व नेता पहली बार एक साथ मिलने वाले थे, क्योंकि इस बीच दुनिया ने मानवता के सामने आए कुछ गंभीर खतरों का सामना किया है, जिसमें कोरोना काल में उपजे गंभीर सामाजिक-आर्थिक परिणाम और उग्र जलवायु संकट जैसे मुद्दे शामिल हैं।
विस्कॉन्सिन में ट्रंप की चुनावी रैली से ठीक पहले मीडोज ने बताया कि ट्रंप 22 सितंबर को आम बहस के पहले दिन अपना संबोधन देने वाले हैं। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अभी अपना वर्चुअल संबोधन भेजना बाकी है।
#trump #america #UNGA #CORONA