राष्ट्रीयMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय

VIDEO : चीनी सैनिकों को पीछे खदेड़ देने वाली Special Frontier Force की कहानी

स्पेशल फ्रंटियर फोर्स (Special Frontier Force) ये नाम आपने जरूर सुना होगा। ये सेना की वही टुकड़ी थी जिसने चीनी सैनिकों के छुक्के छुड़ाते हुए ब्लैक टॉप जैसे रणनीतिक मोर्चे पर बढ़त बना ली।

इसी सीक्रेट सेना ने 29 अगस्त की रात को पेंगॉन्ग के दक्षिणी किनारे पर घुसपैठ करने की कोशिश करते चीनी सैनिकों को पीछे खदेड़ दिया था। इस सीक्रेट फोर्स के बारे में तबतक कम ही लोगों को पता था, लेकिन अब इस फोर्स के शौर्य की कहानियां देशभर में कही और सुनी जा रही हैं।

दिलचस्प ये है कि लेह में ऐसा गांव है जहां हर घर का कम से कम एक सदस्य स्पेशल सीक्रेट फोर्स में अपनी सेवाएं दे रहा है या दे चुका है। इस गांव का नाम है आंगलिंग जिसमें चार सौ घर हैं।

#SFF #China #IndianArmy #PLA #ChineseArmy #SpecialFrontierForce

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close