सीएम योगी ने बनाई उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स, जानिए कैसे करेगी काम
यूपी की योगी सरकार ने एक नई विशेष सुरक्षा बल इकाई का गठन किया है। इस बल की शक्तियां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के बराबर होगी। इस फोर्स के पास बिना वारंट के तलाशी लेने और किसी को भी गिरफ्तार करने का अधिकार होगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों को दी नसीहत, कहा- अपने स्टाफ…
उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (UPSSF)उत्तर प्रदेश में उच्च न्यायालय, जिला न्यायालयों, प्रशासनिक कार्यालय एवं परिसर व तीर्थस्थल, मेट्रो रेल, हवाई अड्डा, बैंक अन्य वित्तीय, शैक्षिक संस्थान, औद्योगिक संस्थान आदि की सुरक्षा व्यवस्था करेगी।
यूपी सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है। साथ ही यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (गृह) अवनीश अवस्थी ने कहा कि इस प्रकार 05 बटालियन के गठन पर कुल व्यय भार 1747.06 करोड़ अनुमानित है, जिसमें वेतन भत्ते व अन्य व्यवस्थाएं भी सम्मिलित हैं।
#CISF #UPSSF #cmyogi #Uttarpradesh