राष्ट्रीयMain Slideअन्तर्राष्ट्रीय
India-China border tension : चीन को भारतीय सेना का जवाब, हमने LAC पार नहीं की
पूर्वी लद्दाख में चीन बॉर्डर भारत और चीन की सेनाओं के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं। चीन ने भारत पर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पार करने का आरोप लगाया है।
वहीं इंडियन आर्मी ने मंगलवार को चीन के सभी आरोपों से इनकार कर दिया गया है। सोमवार को ची के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की तरफ से कहा गया था कि भारत की सेना ने किसी भी तरह से एलएसी पार नहीं की है।
सेना ने अपने बयान में आगे कहा है, ”भारत, एलएसी पर डिसइंगेजमेंट और डि-एस्कलेशन स्थिति को लेकर प्रतिबद्ध है, चीन स्थिति को भड़काने की कोशिशें कर रहा है।किसी भी स्थिति में इंडियन आर्मी ने एलएसी पार नहीं की और न ही फायरिंग समेत किसी और प्रकार के आक्रामक कदम उठाया है।”
#LAC #CHINA #India #ladakh