अन्तर्राष्ट्रीयMain Slideराष्ट्रीय
LAC पर कब्जे की कोशिश के बाद चीन बोला- बॉर्डर पर शांति चाहते हैं
भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। अब चीन के विदेश मंत्री वांग वाई का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि भारत और चीन के बीच बातचीत के रास्ते हमेशा खुले हैं।
29 और 30 अगस्त की रात चुशुल में चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के साथ भारतीय सेना के जवानों की झड़प हुई है।
डॉ. कफील खान की रिहाई पर प्रियंका गांधी ने दी इन लोगों को मुबारकबाद
चीन के विदेश मंत्री वांग वाई ने कहा है कि भारत और चीन के बीच तनाव को वार्ता से ही दूर किया जा सकता है। चीन हमेशा से ही बॉर्डर पर शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है।
” चीन कभी भी स्थिति को तनावपूर्ण नहीं बनाएगा। लद्दाख में ताजा घटनाक्रम के बाद चुशुल में इस समय भारत और चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की मीटिंग जारी है।” विदेश मंत्री वांग वाई ने कहा।
#Pangongtso #china #lac #india