उत्तराखंडMain Slideजीवनशैलीतकनीकीप्रदेश

साहसिक खेलों के ज़रिए अब उत्तराखंड के जंगलों को किया जाएगा आबाद, विशेष खबर

पौड़ी जिले में पैराग्लाइडिंग और पैरामोटरिंग जैसे साहसिक खेलों के जरिए अब जंगल और इसके आस पास के बंजर पड क्षेत्रों मेे बीज बम वर्षा अभियान को चलाकर फलदार वृक्षों और सब्जीयों को उगाया जाएगा।

इसके लिए फलाइंगि एडवैचर को बीज गिराने का जरिया बनाया गया है। हिमालयन ऐरो स्पोर्टस ऐसोसियेशन और जिला प्रशासन मिलकर इस पहल को जल्द ही सतपुली क्षेत्र में शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

क्या अब मच्छर भी फैला रहे कोरोना वायरस ? जानिए

बताया जा रहा है कि जो भी पैराग्लाडर पैरागलाइडिंग और पैरामोटरिंग के लिए सतपुली पहुंचेंगे तो इन्ही के जरिये फलदार और सब्जी बीजो को जंगल और उन क्षेत्रों में पहुंचाया जाएगा। जहां जाने का रूट नहीं है ऐसे क्षेत्रों में इन बीजो को गिराया जाएगा,जिससे फलहारी जंगली जानवरों को भविष्य में जंगल और इसके आस पास ही भरपूर आहार मिल सकेगा और मानवीय बस्तीयों का रूख ये फलहारी जानवर नहीं करेंगे, जिससे मानव-वन्य जीव संघर्ष में आएगी।

#Uttarakhand #pauri #forest #wildlife

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close