13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के अन्तर्गत कई योजनाओं का किया गया स्थलीय निरीक्षण
प्रदेश के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने आज जनपद के 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन एवं पर्यटन विभाग के अन्तर्गत चयनीत योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने गुमखाल के समीप कीर्तिखाल में कीर्तिखाल से भैरंवगढ़ी रोपवे योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होेने सतपुली 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से कार्य प्रगति की जानकारी ली।
पौड़ी : एक बार फिर से सवालों के घेरे में आई आंचल दुग्ध डेयरी
उन्होने सतपुली में काबीना मंत्री श्री सतपाल महाराज द्वारा पर्यटन विभाग की 40 शैय्या वाले आवास गृह एवं विवाह समारोह मल्टी परक हाल के निर्माण कार्य के शिलान्यास स्थल का निरीक्षण कर, भवन के डिजाईन एवं सुविधा के बारे में मौके पर जानकारी ली। इसके बाद उन्होने सतपुली में चयनीत पार्किग स्थल एवं सतपुली में नयार नदी के उस पार निर्माणधीन एग्लिंग हट्स कम होमस्टे व नयार नदी में बनने वाले अन्य पर्यटन विकास परक कार्यों की संबंधित अधिकारी से जानकारी ली।
इसके बाद जावलकर दिवा की डाडा रोपवे योजना के स्थलीय निरीक्षण हेतु रवाना हुए। पर्यटन सचिव जावलकर ने कहा कि इस क्षेत्र में एडवेंचर टूरिज्म की अपार सम्भावनाएं है।
#Uttarakhand #tourism #homestay #Uttarakhandtourism