पायलट खेमे को कांग्रेसी झटका : बागी विधायक भंवरलाल और विश्वेंद्र सिंह निलंबित
राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बागी विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया है। दोनों विधायकों पर बीजेपी से सांठगांठ करके गहलोत सरकार गिराने का आरोप लगाया गया है।
राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त की साजिश का पर्दाफाश।
राजस्थान सरकार गिराने का घिनौना षडयंत्र हुआ बेनकाब!भाजपा कर रही ‘जनमत का अपहरण’ व ‘प्रजातंत्र का चीरहरण’!
‘चीन’ व ‘कोरोना’ से लड़ने की बजाय ‘सत्ता लूटने’ का कुकृत्य कर रही भाजपा।
हमारा बयान: pic.twitter.com/nPh8jSh8OJ
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 17, 2020
कांग्रेस ने कहा है कि सचिन पायलट अपनी स्थिति साफ करें साथ ही प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि आज बीजेपी राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश कर रही है, इसके कुछ ऑडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है।
गुना में किसान के साथ हुई अमानवीय घटना के बाद सियासत गर्म, हुई कार्रवाई
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस नेता भंवरलाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन की बातचीत हो रही है। सुरजेवाला ने कहा कि भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।
#Rajasthan #congress #bjp #politics #ashlokgehlot #sachinpilot