वन महोत्सव में वृक्षारोपण का Uttarpradesh मेें बनेगा नया रिकॉर्ड
Uttarpradesh में वन महोत्सव में वृक्षारोपण का नया रिकॉर्ड बनेगा। आज प्रदेश भर में सरकार ने 25 करोड़ पेड़ लगान का निश्चय किया है।
मिशन वृक्षारोपण-2020 के तहत UP में 25 करोड़ पेड़ लगाए जाने हैं। इसमें CM योगी समेत सभी मंत्री, MP, MLA वृक्षारोपण में भाग लेंगे ।
CM योगी आदित्यनाथ कुकरैल पहुँचकर वृक्षारोपण की शुरुआत कर चुके हैं । वहीं डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी लखनऊ में अन्य स्थानों वृक्षारोपण किया है।
Lucknow के कृष्णानगर में बना विकास दुबे का घर गिराया जाएगा, LDA ने किया मुआयना
महेंद्र सिंह लखनऊ वृंदावन, सिद्धार्थ नाथ सिंह नॉएडा, श्रिकांत शर्मा हस्तिनापुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम हो रहे हैं। वन विभाग 10,053 स्थलों पर 10 करोड़ पेड़ लगवा रहा है ।
वन विभाग के साथ अन्य 26 विभाग शामिल, 7 लाख स्थलों पर 15 करोड़ पेड़ लगा रहे हैं । वन विभाग की 1760 पौधशालाओं में है 44.27 करोड़ पेड़।
उद्यान विभाग की 142 पौधशालाओं में है करीब 84 लाख पेड़ , तो रेशम विभाग की 76 पौधशालाओं में करीब 24 लाख पेड़ है ।
#Yogiadityanath #Uttarpradesh #lucknow #plantationdrive #plantation