Cricket : अब तीन टीमें खेलेंगी एक मैच, जानिए कैसे मिलेगी जीत
दक्षिण अफ्रीका में 18 जुलाई को 24 शीर्ष खिलाड़ियों के साथ तीन टीमों का मैच खेला जाएगा। यह मैच पहले 27 जून को होना था, लेकिन कोरोना से बचाव के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था।
The match details remain the same with SuperSport Park as the hosting venue and the starting time being 11:00 (SAST). The match will also still be broadcast live on @SuperSportTV 2, with the team sheets not undergoing any changes. #SolidarityCup pic.twitter.com/2weVujYJVN
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) July 1, 2020
इसके बाद क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को बताया कि अब ये मैच 18 जुलाई से खेला जाएगा, जो कि दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का जन्मदिन भी है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का ये मानना है कि इस मैच को कराने के लिए नेल्सन मंडेला दिवस से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता था, क्योंकि इसका मुख्य मकसद कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित लोगों की मदद के लिए धन इकट्ठा करना है।
कैसे खेला जाएगा ये तीन टीमों वाला मैच —
‘थ्रीटी क्रिकेट’ मैच का आयोजन सेंचुरियन में होगा, लेकिन यहां दर्शक मौजूद नहीं होंगे
8-8 खिलाड़ियों की तीन टीमें होंगी, लेकिन मैच एक होगा
मैच में 18-18 ओवरों के दो हाफ होंगे। हर टीम को 12 ओवर मिलेंगे
6-6 ओवर में ये हाफ बंटे होंगे
ये 6-6 ओवर अलग-अलग टीमें फेकेंगी
अपने हाफ में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम विजयी होगी
#3tcricket #threeteamsmatch #SolidarityCup #ABdeVilliers #kagisorabada #theKites #QuintondeKock