Unlock 01 के बीच सरकार ने उठाया बड़ा कदम, 01 जुलाई से खुलेंगे स्कूल
लगभग 4 महीने बाद 1 जुलाई से शिक्षकों की उपस्थिति स्कूलों में होगी। बेसिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर विद्यालयों को खोले जाने की तैयारी शुरू हो गई है।
जनपद औरैया में 1063 प्राथमिक विद्यालय व 453 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। इन विद्यालयों में लगभग 5200 शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। मार्च के बाद से बंद हुए विद्यालय 1 जुलाई से खोले जाएंगे। विद्यालयों में सभी शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है।
https://liveuttarakhand.com/171089/savan-will-start-on-this-particular-date-know-importance/
शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित होकर शासन की ओर से दिए गए निर्देशों के अनुसार काम करना होगा। मध्यान्ह भोजन योजना के डीबीटी के लिए बच्चों के अभिभावकों की बैंक डिटेल एकत्रित कर प्रेरणा पोर्टल पर डाउनलोड करनी होगी। साथ ही प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का शत प्रतिशत सही डांटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करना होगा।