राष्ट्रीयMain Slide
चीन को सबक सिखाने की तैयारी शुरू, तीनों सेनाओं के साथ पीएम मोदी ने की बैठक
चीन से भारत की अनबन के बीच पीएम मोदी ने मंगलवार शाम प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में लद्दाख के हालात पर विस्तृत रिपोर्ट ली है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं से मौजूदा हालात पर विकल्प सुझाने के आदेश दिए हैं।
तीनों सेनाओं की इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे। इस दौरान सीमाओं पर बने हालात को लेकर अपनी तैयारियों का ब्लूप्रिंट भी पीएम को सौंपा है।
मोदी सरकार 2.0 की पहली वर्षगांठ इस अनूठे अंदाज़ से मनाएगी बीजेपी
पीएम ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सीडीएस जनरल बिपिन रावत से हालात की जानकारी ली गई है। जनरल बिपिन रावत ने तीनों सेनाओं की तरफ से मौजूदा स्थिति और उससे निपटने के इनपुट दिए हैं। साथ ही सेनाओं की तैयारियों का ब्यौरा पीएम को दिया है।