उत्तराखंड में शनिवार को मिले रिकार्ड 91 कोरोना मरीज, आंकड़ा पहुंचा 244
उत्तराखंड में शनिवार को रिकार्ड 91 कोरोना मरीज मिले। इसमें सबसे अधिक मरीज़ नैनीताल जिले में (57) सामने आए हैं।
जबकि चम्पावत में सात, देहरादून में नौ, उत्तरकाशी और अल्मोड़ा जिलों में तीन- तीन नए मरीज मिले हैं।
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 244 पहुंच गई है। शनिवार को मिले अधिकांश मरीज प्रवासी हैं और बाहर से संक्रमण लेकर राज्य में पहुंचे हैं। 91 नए मरीज मिलने से राज्य के अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी 187 पहुंच गया है। जबकि 56 मरीज अभी तक ठीक होकर घर जा चुके हैं।
एडीएम वीर सिंह बुदियाल और अमित सचदेवा बने कोरोना वारियर्स ऑफ द डे
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को नैनीताल जिले में 57, चम्पावत जिले में सात, अल्मोड़ा में तीन, उत्तरकाशी में तीन, देहरादून में नौ, हरिद्वार में दो, और पिथौरागढ़ जिले में दो, रुद्रप्रयाग में तीन और पौड़ी जिले में दो और यूएस नगर के तीन मरीजों में कोराना वायरस की पुष्टि हुई है।