सोनिया गांधी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग : ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
सोनिया गांधी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई बैठक में कोरोना संकट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा गया।
बैठक में सोनिया गांधी ने कहा कि इस महामारी से अर्थव्यवस्था को गंभीर झटका लगा है। प्रधानमंत्री मोदी ने 12 मई को 20 लाख करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया और फिर वित्त मंत्री अगले पांच दिनों तक उसके बारे में बताती रहीं।ये देश के साथ एक मजाक था।
शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी ने 51 परिवारों के लिए दिया राशन किट
बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री और झामुमो नेता हेमंत सोरेन और द्रमुक नेता एम के स्टालिन ने भी हिस्सा लिया।
ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोना संकट में केंद्र सरकार राज्यों की ठीक से मदद नहीं कर रही है. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी कैसा बर्ताव कर रही है इसकी ओर सब ध्यान दें। बावजूद इसके हमारी सरकार केंद्र के साथ समन्वय स्थापित करने का काम कर रही है। वहीं अन्य दलों ने भी बीजेपी को घेरा।