खेलMain Slide
90 के दशक में टीम इंडिया थी केवल सचिन के भरोसे, इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने कहा
पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि 1990 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम सचिन तेंदुलकर पर बहुत ज्यादा निर्भर थी।
संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा कि सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में डेब्यू किया। एक साल के अंदर उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रनों की पारी खेली. 1991-1992 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पहला शतक बनाया।
मांजरेकर ने कहा कि सचिन सिर्फ 17 साल के थे, वो जिस तरह के आक्रमण पर हावी होते थे वो देखने लायक था। हमारे लिए टीम में इसमें कोई शक नहीं था कि सचिन एक अलग स्तर का खिलाड़ी थे।