राष्ट्रीयMain Slideजीवनशैली
लॉकडाउन-3.0 का अाखिरी दिन आज, जानिए कल से कौन-कौन सी छूट मिलेगी
17 मई को लॉकडाउन-3.0 का आखिरी दिन है। इसके बाद सोमवार (18 मई) से देश में लॉकडाउन-4.0 लगाया जा सकता है।
केंद्र सरकार कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकन के लिए देश में लॉकडाउन-4.0 लागू करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जनता संबोधन में इसके संकेत भी दिए थे।
औषधीय पौधों की खेती पर 04 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी उत्तराखंड सरकार
आइए जानते हैं कि लॉकडाउन-4.0 में क्या-क्या छूट मिल सकती है –
– ग्रीन जोन इलाकों को पूरी तरह खोला जा सकता है
– ऑरेंज जोन में पाबंदियां कम हो सकती हैं
– रेड जोन में सैलून-टैक्सी को छूट दी जा सकती है
– सवारियों की संख्या पर पाबंदी के साथ रेड जोन में ऑटो-टैक्सी को छूट मिल सकती है
– कंटेनमेंट एरिया तक लोगों को सीमित रहने की संभावना होंगी
– कंटेनमेंट एरिया के बाहर सीमित क्षमता के साथ मेट्रो चलाई जा सकती है