गाड़ी में लौट रहे थे पाक आर्मी के 06 जवान, आईईडी ब्लास्ट में उड़ा दिए गए
बलूचिस्तान में हुए आईईडी ब्लास्ट में मेजर सहित पाक आर्मी के 6 जवान मारे गए हैं। पाकिस्तानी आर्मी के मुताबिक जब सेना के जवान पेट्रोलिंग कर गाड़ी में लौट रहे थे, तो इस दौरान रिमोट के जरिए आईईडी ब्लास्ट किया गया।इस धमाके में पाकिस्तान की फ्रंटीयर कॉर्प्स साउथ बलूचिस्तान के 6 सैनिक मारे गए।
सेना के मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने शुक्रवार देर रात कहा, “एक अधिकारी और पांच सैनिक पाकिस्तान-ईरान सीमा पर बलूचिस्तान के पास बुलेदा क्षेत्र में गश्त के दौरान आईईडी विस्फोट का शिकार हो गए।”
उत्तराखंड के पूर्व सीएम का विधायक बेटा हुआ क्वारंटाइन, ये थी वजह
बलूचिस्तान में अक्सर वहां के लोगों पर पाकिस्तान के अत्याचार की खबरें और वीडियो सामने आते रहे हैं। बलूचिस्तान के लोग काफी समय से अपनी आजादी की मांग कर रहे हैं। हमले की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है।