भारत का सबसे कम उम्र का कोरोना पॉज़िटिव बेबी हुआ ठीक, सब ने बजाई ताली
केवल तीन 3 माह का ही है बेबी
भारत का सबसे कम उम्र का कोरोना पॉज़िटिव बेबी का इलाज सफल हो गया है। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टरों और अन्य स्टाफ ने बच्चे के लिए ताली बजाई और उसका स्वागत किया।
बच्चे को पूरी तरह से कोरोना मुक्त होने पर आज उसको डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज से मिली रिपोर्ट के मुताबिक तीन माह का मासूम पॉजिटिव था। रिपोर्ट आने के बाद उस बच्चे का इलाज बीआरडी मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में चल रहा था।
मन की बात LIVE : पीएम मोदी ने दी बड़ी खुशखबरी, देश में तैयार की गई ये ऐतिहासिक चीज़
बच्चे के डिस्चार्ज होने के बाद वो जैसे ही वार्ड से बाहर अपनी माँ के साथ निकला, तो वहाँ पहले से मौजूद जिला प्रसाशन के आला अधिकारियों के साथ बीआरडी मेडिकल कालेज के प्रचार्य से लेकर सभी डॉक्टरों ने उसका ताली बजाकर स्वागत किया। इसके बाद उसे बस्ती जिले के लिए विदा कर दिया गया।
ये बच्चा बस्ती जिले के हसनैन अली का ही रिश्तेदार है, हसनैन अली की मौत कोरोना से उत्तर प्रदेश की पहली मौत थी।