Corona : देश के 08 जनपद कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए
देश के 08 जनपद कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। प्रदेश के 52 जिलों से अब तक 1,176 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1,030 मामले एक्टिव हैं। यूपी में 1,020 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में और 10,336 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा गया है।
प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, यूपी अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 78% पुरूष जबकि 22% महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गयी हैं। प्रदेश में अब प्रतिदिन 2,000 से अधिक सैम्पल टेस्ट किए जा रहे हैं। अब तक 31,726 लोगों के सैम्पल टेस्ट किए गए हैं, जिसमें से 30,550 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
पिता के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाएंगे सीएम योगी, बताया ये कारण
उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 0-20 आयु वर्ग के 19.39%, 21-40 आयु वर्ग के 48.04%, 41-60 आयु वर्ग के 24.06% और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों की संख्या 8.5% है। यूपी में अब तक 129 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके हैं व प्रदेश में 15 टेस्टिंग लैब क्रियाशील हैं।