राजनीतिMain Slideराष्ट्रीय
Rahul Gandhi PC LIVE : देश में कोरोना टेस्टिंग की दर बढ़ाई जानी ज़़रूरी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीडियो कांफ्रेंसिंग की मदद से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश भर में लॉकडाउन को रणनीति के तहत खोलना होगा। राहुल ने कहा कि हॉटस्पॉट ज़ोन, नॉन-हॉटस्पॉट ज़ोन को चिन्हित कर के वहां गंभारता से टेस्टिंग की जानी चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि देश में तेजी से कोरोना टेस्ट की जरूरी हैं। आक्रामक रूप से कोरोना वायरस का परीक्षण करें, इसे लड़ने के लिए राज्यों की सहायता करें।
कोविड-19 से लड़ने के लिए राहुल ने सरकार को संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग करने की बात कही है। राहुल ने कहा कि जिला स्तर पर प्रभावी मशीनरी के कारण केरल के वायनाड में सफलता मिली है।
राहुल गांधी ने कहा है कि भारत की कोरोना टेस्टिंग की दर अभी 199 प्रति लाख है जो बहुत कम है, इसे तेज करना होगा।