रिलायंस और फेसबुक मिलकर ला सकते हैं एक धमाकेदार ऐप
भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। रिलायंस और फेसबुक मिलकर एक नया ऐप लाने की तैयारी में हैं। इस ऐप को चीनी ऐप वीचैट (WeChat) के तर्ज पर तैयार किया जा सकता है।
इसमें मैसेजिंग के अलावा ग्रॉसरी शॉपिंग रिचार्ज और पेमेंट जैसी सुविधाएं दी जा सकती है। इस सुपर ऐप में गेम होटल बुकिंग और सोशल मीडिया की सुविधा आपको मिलेगी।
रिलायंस और फेसबुक दोनों मिलकर इस ऐप को लांच करेंगे तो जाहिर सी बात है इसमें एक तरफ फेसबुक अपने कुछ सर्विस को जोड़ेगा और साथ ही रिलायंस भी अपने अलग-अलग सर्विस जोड़ेगा।
टीम के एक शख्स का कहना है कि एक नई कंपनी बनाई जा सकती है, जहां दोनों ही कंपनियां फेसबुक और रिलायंस जिओ निवेश कर सकती हैं। इन दोनों बड़ी कंपनियों की पार्टनरशिप से एक नए वेंचर की शुरुआत हो सकती है।
कुछ दिन पहले यह खबर सुनने में आई थी कि फेसबुक जिओ में निवेश करने वाली है। आपको बता दें इन दोनों कंपनियों ने अभी ज्यादा इस बारे में आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।