लॉकडाउन : शराब की होम डिलिवरी को लेकर धड़ाके से हो रही ठगी, हों जाएं सतर्क
जैसे कि हम सब जानते हैं कि इस कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। यह उपदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए उठाया था। ऐसे में दवाइयां राशन खाद उत्पादों की दुकानों के अलावा बाकी सारी दुकानों को बंद करने को कहा है। ऐसे में जो लोग शराबी या तंबाकू का सेवन करते हैं वह लोग यह सब ना मिलने के कारण काफी परेशान हैं।
वहीं दूसरी तरफ अगर आप एस लॉकडाउन में शराब सेवन के कहीं से भी होम डिलिवरी कराने की बात अपने जहन में सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए। क्योंकि, इस वक्त ठगों ने इन शौकीनों से ही ठगी करने की योजना बनाई है।
फेसबुक पर इन दिनों कई मोबाइल नंबर वायरल हो रहे हैं, जिन पर ठग पहले रकम जमा करा रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में दून पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।
यही नहीं वह पहले इसके लिए एडवांस रकम मांग रहा है। पेटीएम, गूगल पे आदि माध्यम नहीं है तो डेबिट कार्ड की डीटेल भी इस कथित ठेकेदार को चलेगी। ऐसे में आपको सुरूर हो या न हो, लेकिन आपके खाते पर डाका पहले लग जाएगा।
इस संदिग्धता के आधार पर ही इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस नंबर के स्थानीय होने से इनकार किया है और प्राथमिक जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक नगर श्वेता चौबे ने बताया कि यह नंबर राजस्थान का है। प्राथमिक जांच में यह ठग ही लग रहा है। एसओजी को इस मामले की जांच सौंपी गई है। जल्द ही इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सलाम : इस महिला ने कोरोना राहत के लिए लगा दी अपने जीवन की पूरी जमा पूंजी