उत्तराखंडMain Slideजीवनशैलीप्रदेश

BREAKING : कोरोना के कारण राजाजी नेशनल पार्क और कॉर्बेट पार्क रेड अलर्ट पर

अमेरिका में एक बाघिन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा है कि देशभर के सभी चिड़ियाघरों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। सीसीटीवी के जरिए सभी जानवरों की 24 घंटे निगरानी का आदेश दिया गया है। इसी क्रम में राजाजी टाइगर रिजर्व ने भी रेड अलर्ट जारी किया ।

अमेरिका में जानवरों की देखभाल करने वाली संस्था USDA ने लोगों को सलाह दी है कि यदि कोई कोरोना संक्रमित है तो उसे जानवरों से दूरी रखनी चाहिए, पालतू जानवरों से भी दूरी बनाएं, जब तक इस वायरस को लेकर और चीजें स्पष्ट ना हो जाएं।

राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने आबादी क्षेत्र से लगी 30 किलोमीटर की सीमा को अति संवेदनशील घोषित किया है। सीमा पर सतर्कता बढ़ाते हुए फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है।

ग्राहकों ने की कोरोना मिठाई की तारीफ़, जानें क्यों बेची जा रही है ये मिठाई

हरिद्वार और देहरादून में आबादी क्षेत्र से लगी करीब 30 किलोमीटर की सीमा को चिह्नित कर अति संवेदनशील घोषित किया गया है यहां से होने वाले लोगों की अवैध आवाजाही को पूर्ण रूप से रोका जा सके। इसके साथ ही पार्क की संपूर्ण सीमा को पूर्ण रूप से सील करते हुए कर्मचारियों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close