कोरोना वायरस को लेकर नक्सलियों ने सैनिकों के लिए कही ये बड़ी बात –
कोरोना वायरस की वजह से बड़े बड़े देशों ने घुटने टेक दिए हैं। कोरोना का कहर लगातरा बढ़ता जा रहा है। चीन के वुहान शहर से निकलकर अब तक इस वायरस ने लगभग 70 हजार लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। भारत में भी यह वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है। देश में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 4 हजार के पार पहुंच गई है।
नक्सलियों ने कोरोना वायरस के कारण किया बड़ा ऐलान
वहीं, 109 लोगों की इससे जान जा चुकी है। इस बीच नक्सलियों ने कोरोना वायरस के कारण बड़ा ऐलान किया है। नक्सलियों ने देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सैनिकों पर हमला नहीं करने का फैसला किया है।
सुरक्षाबलों पर कोई भी हमला नहीं
नक्सलियों की ओर से इस संबंध में एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कोरोना संकट को देखते हुए सुरक्षाबलों पर कोई भी हमला नहीं करने की बात कही गई है।
लिखित और ऑडियो बयान जारी कर इस फैसले की दी जानकारी
प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओ) की मलकानगिरी, कोरापुट और विशाखा डिवीजन कमेटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मानवता पर मंडराते इस खतरे को देखते हुए वे सुरक्षाबलों को निशाना नहीं बनाएंगे। पार्टी के डिविजनल सेक्रेटरी कैलासम ने इस संबंध में लिखित और ऑडियो बयान जारी कर इस फैसले की जानकारी दी है।
यदि सुरक्षाबलों ने उनपर हमले किए, तो वे करेंगे जवाबी हमला
कैलासम ने साथ ही यह भी कहा है कि यदि सुरक्षाबलों ने उनपर हमले किए, तो वे जवाबी हमला करेंगे। नक्सलियों ने लॉकडाउन और लाइट बंद कराने के अभियान को लेकर सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि संकट के इस समय में भी लोगों को पीड़ित होने दिया जा रहा है। मदद नहीं मिल पा रही है।