कोरोना वायरस से लड़ेंगी ये दिग्गज कंपनियां, टूटेगी कोविड-19 की चेन
अभी अभी आई जानकारी के मुताबिक टेक स्टार्ट-अप एयर ओके टेक्नोलॉजी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देश के दो बड़े अस्पताल अपोलो और मेदानता को कुल 25,000 मास्क दिए हैं।
जिनमें से अपोलो को 10,000 और मेदांता को 15,000 मास्क मिले हैं। एयर ओके कंपनी के मुताबिक यह मास्क दोनों अस्पतालों के सारे डॉक्टर व नर्स व कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए दिया जाएगा।
वही डब्लू एच ओ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि अगर 80 फीसदी से ज्यादा जनता मास्क पहनती है, तो इससे कोविड-19 की चेन को तोड़ा जा सकेगा।
एयर ओके टेक्नोलॉजी के सीईओ वी दीक्षित वारा प्रसाद ने कहा है कि बिना मास्क के डॉक्टर और कर्मचारी युद्ध के मैदान में बिना हथियार के योद्धा की तरह है। ऐसे में हमारे इस कदम से डॉक्टर और कर्मचारी को कोरोना वायरस से लड़ने में मदद मिलेगी।
वहीं दूसरी तरफ इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी Larsen & Toubro ने इस महामारी से लड़ने के लिए 150 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की थी। इसके साथ ही कंपनी ने 1.60 लाख ठेका कर्मचारियों की सहायता के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था।
वैज्ञानिकों ने किया दावा, इन दो चीजों से तेजी से फैल रहा है कोरोना