जब पुलिस ‘कोरोना’ लेकर सड़क पर उतरी तो लोगों का हुआ ये हाल…
कोरोना वायरस पूरे विश्व के साथ ही भारत में भी तेजी से अपने पैर पसार रहा है। देश में अब तक कोरोना के 930 मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल इसकी कोई दवा उपलब्ध नहीं केवल जागरुकता से ही इस पर जीत हासिल की जा सकती है।
भारत में कोरोना से छिड़ी जंग में बहुत से लोग अलग-अलग तरीकों से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। चेन्नई में भी पुलिस ने कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत ही अनोखा तरीका अपनाया है।
दरअसल, स्थानीय कलाकार ने इस कोरोना हेलमेट को तैयार किया है, जिसे पहनकर पुलिस लॉकडाउन के दौरान लोगों को सड़कों पर ना निकलने के लिए जागरुक कर रही है। खासकर चेन्नई पुलिस इस हेलमेट का इस्तेमाल मोटर चालकों पर प्रभाव डालने के लिए कर रही है।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश को लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान सभी पुलिसकर्मी सड़कों पर 24 घंटे सेवा दे रहे हैं। ऐसे में चेन्नई पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ-साथ कोरोना हेलमेट को पहनकर लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रही है।
कोरोना वायरस : क्वारंनटीन से भागे शख्स ने महिला को दांत से काटा, हुई मौत