लॉकडाउन के कारण फंसे लोगों को सरकार ने दी बड़ी राहत – सुबह 7बजे से रात 8बजे तक…
उत्तराखंड में लॉकडाउन के कारण फंसे लोगों को लिए सरकार ने अहम फैसला लिया है। इससे इन लोगों की मुश्किलें हल हो सकेंगी।
इस बारे में बताते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर पर लिखा – प्रदेश में लॉकडाउन के कारण फंसे लोगों को अपने जिलों में जाने के लिए 31 मार्च को सुबह 7बजे से रात 8बजे तक सार्वजनिक व निजी परिवहन सेवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है। बसों व टैक्सियों को सेनेटाइज किया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
हैरान कर देने वाली रिपोर्ट आई सामने, जूतों से भी हो सकता है कोरोना वायरस
” प्रत्येक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए केंद्र सरकार द्वारा ₹325 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना पर आने वाले खर्च का 10% राज्य सरकार द्वारा तथा 90% खर्च केंद्र की ओर से वहन किया जाएगा।”सीएम त्रिवेंद्र ने आगे लिखा।