उत्तराखंड में भी कोरोना की दस्तक, यहाँ वायरस इस स्टेज में
देश में तेज़ी से फैल रहे कोरोना वायरस ने उत्तराखंड में भी दस्तक दे दी है। उत्तराखंड फिलहाल फर्स्ट स्टेज में है। सरकार की कोशिश है कि वायरस को तीसरे व चौथे स्टेज तक पहुंचने से रोका जाए। जिसके लिए सरकार सारे संभव कदम उठा रही है।
सभी को बोला गया है कि अपने आप को साफ़ सुथरा रखें और एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर रखें।
बाहर देशों से आ रहे लोगों को निगरानी में रखा जा रहा है। अभी तक विदेशों से आएं लोगों की गिनती 712 है जिनको निगरानी में रखा गया है।
कोरोना वायरस चार स्टेज में फैलती है। इसमें पहला प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटे व्यक्ति में संक्रमण, दूसरा संक्रमित व्यक्ति से स्थानीय स्तर पर एक से दूसरे में फैलना, तीसरा कम्युनिटी में फैलना और चौथा एपिडेमिक (महामारी) की स्थिति है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो यह वायरस उत्तराखंड में फर्स्ट स्टेज में है।
आपको बता दे कि प्रदेश में अब तक वायरस की जांच के लिए 78 सैंपल लिए भेजे गए। जिसमें 28 सैंपल निगेटिव और एक मामला पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सतर्क किया कि कोई भी व्यक्ति आईसोलेशन वार्ड में न जाएं। इससे वायरस फैलने का खतरा हो सकता है।