Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयउत्तराखंडजीवनशैलीबोलती खबरेंराष्ट्रीय

विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में उत्तराखंड में इन्होने शुरू की एक नई पहल

8 मार्च को होने वाले विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में उत्तराखंड के डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की ओर से एक नई पहल लागू होने वाली है। इस पहल को  ‘बेटी सम्मान ‘ का नाम दिया गया है। इस पहल में  एक दिन के लिए हर सरकारी विभाग में एक-एक छात्रा सहायक अधिकारी की भूमिका में होंगी। अधिकारी के साथ रहकर वे लोगों की समस्याएं सुनेंगी। इसके साथ ही साथ वह लोग सरकारी सिस्टम को भी जान सकेंगी।

 

नं  डीएम श्रीवास्तव ने सभी विभागों को सात मार्च को इस कार्यक्रम के संचालन के निर्देश जारी किए हैं। इसमें उन्होंने निर्देश दिए है कि कार्यालय के अधिकारी के समक्ष एक कुर्सी लगाई जाएगी, जिसमें चयनित छात्रा को बैठाया जाएगा। छात्रा भी संबंधित विभाग की फाइलों के संबंध में जानकारी ले सकेंगी। कर्मचारियों को छात्रा के सवालों का उचित जवाब देना होगा। कुल 40 कार्यालयों के लिए 40 छात्राओं का चयन किया है।

कॉलेज व यूनिवर्सिटी के नाम

एमकेपी पीजी कॉलेज, डीएवी पीजी कॉलेज, डीपीएस कॉलेज, सीजेएम, विल फील्ड स्कूल, जीजीआईसी राजपुर, दून यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी

एमकेपी पीजी कॉलेज – शगुन कटियार, निकिता कनौजिया, रवीना रावत, मालती नौटियाल, आभा पिमोली, रोमा अग्रवाल, अंकिता जगूड़ी, स्वर्णिमा सजवाण, उत्कर्षी रावत, प्रियल ध्यानी, मोहिनी रावत
डीएवी पीजी कॉलेज – पायल सिंह, दिविक्षा पाल, वैशाली मैठाणी, हिमानी राणा, अंजली पंवार, वृक्षा, राधिका चौहान, सपना चौहान, आकृति बिष्ट, अनुष्का, मैमून जैहरा
डीबीएस कॉलेज – हर्षिता प्रजापति, अमीषा नेगी, शगुफ्ता, नमिता नौटियाल, रेखा भट्ट, मिष्ठी चौधरी, दिपशी थापा, आरती मंडल
दून यूनिवर्सिटी – रिशा रियाल
डीपीएस कॉलेज – वनीशा रावत,
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी – शीतल मेंगवाल
जीजीआईसी राजपुर – सलोनी राणा, तनु काम्बोज, स्वाति काम्बोज
सीजेएम – दिव्यांशी
डीआईएस -ऋतिका बलूनी
एसजीआरआर पब्लिक स्कूल -शिवानी शर्मा
विल फील्ड स्कूल – मान्या नेगी

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close