दिल्ली हिंसा : चांदबाग में मिला IB अधिकारी अंकित शर्मा का शव
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले के कई इलाकों से पिछले तीन दिनों से हिंसा की खबरे लगातार आ रही हैं। इसको लेकर इलाके में हजारों की संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं।
अंकित शर्मा का शव बरामद
इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि हिंसाग्रस्त चांदबाग इलाके से इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा का शव बरामद किया गया है। जानकारी के हिसाब से सोमवार शाम से अंकित शर्मा का कुछ पता नहीं चल पा रहा था।
खुफ़िया विभाग में ड्राइवर
खुफ़िया विभाग में ड्राइवर के तौर पर मृतक अंकित शर्मा कार्यरत था। सूत्रों के मुताबिक इसकी हत्या तैनाती के दौरान नहीं हुई है। मृतक चांद बाघ इलाके में ही रहता था।
हिंसा में 20 लोगों की मौत
जानकारी के मुताबिक साल 2017 में उसने आईबी में नौकरी करना शुरू किया था। इससे पहले दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल भी हिंसा का शिकार हो गये थे। आपको बता दें कि अब तक हिंसा में 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीँ हिंसा में 150 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस की टीम का फ्लैग मार्च जारी
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सबसे प्रभावित क्षेत्र भजनपुरा इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा दिल्ली पुलिस की टीम का फ्लैग मार्च जारी है। इलाके के लोगों को इक्ट्ठा होने से मना किया जा रहा है, जिससे भीड़ ना जमा हो सके। बता दें, जॉइंट कमिश्नर EOW इस कंपनी को लीड कर रहे हैं।