सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुनाने शाहीन बाग पहुंचे संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन
पिछले 67 दिनों से घरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त किए गए वार्ताकार वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन बुधवार को शाहीन बाग पहुंचे।
संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने शाहीन बाग के मंच पर पहुंचकर लोगों से कहा कि हमें सुप्रीम कोर्ट की ओर से आपसे बातचीत करने आए हैं।
प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए संजय हेगड़े ने मंच से सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़कर भी सुनाया। उन्होंने कहा है कि प्रोटेस्ट की इजाजत सबको है लेकिन किसी को रास्ता रोकने का अधिकार नहीं है।
साधना रामचंद्रन ने शाहीन बाग में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको प्रदर्शन करने का हक है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला है कि आप आंदोलन कर सकते हैं।
लेकिन हक वहीं तक होना चाहिए, जहां दूसरों का हक न रुके। प्रदर्शन करना लोगों का हक है लेकिन रोड ब्लॉक करना, मेट्रो रोकना, पब्लिक वे रोकना सही नहीं है।
इस मामले का हल मिलकर निकालें। सरकार और प्रदर्शन पर बैठे लोगों को इसका हल निकालना है। ऐसा हल निकालें जो लोगों के लिए उदाहरण बने।