भारत दौरे से पहले ट्रंप ने कह दी ये बड़ी बात…
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान अमेरिका के साथ ट्रेड डील पर आशंका के बादल मंडराने लगे हैं। डॉनाल्ड ट्रंप ने इस बार अपने दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की संभावना से इंकार कर दिया है।
उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी को वास्तव में बहुत पसंद करते हैं, लेकिन फिलहाल ट्रेड डील नहीं कर सकते और आगे इस पर विचार करेंगे। भारत और अमेरिकी के व्यापारिक रिश्ते पर ट्रंप ने कहा कि भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है।
लेकिन उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें भारत दौरे से काफी उम्मीदें हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप 24 फरवरी को भारत के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
इस दौरे को लेकर उम्मीद जताई जा रही थी कि ट्रंप के भारत आने से दोनों देशों के बीच बड़े द्विपक्षीय समझौते पर करार हो सकते हैं, लेकिन ट्रंप ने अपने दौरे से ठीक पहले इस तरह की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया है।