भगवान भी कोरोना वायरस से घबरा रहें, मदिंर किया गया बंद
बौद्ध तीर्थ श्रावस्ती में कोरोना वाइरस संक्रमण की दहशत से डेन महामंकोल मंदिर पर ताला लगा दिया गया है। मंदिर प्रशासन ने मुख्य द्वार पर नोटिस बोर्ड लगाते हुए गेट पर ताला लगाकर पर्यटकों का प्रवेश अनिश्चित काल के लिए रोक दिया है।
मंदिर में लगाए गए नोटिस बोर्ड पर लिखा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मंदिर को अनिश्चित समय के लिए बंद कर दिया गया है। हालात में सुधार के बाद मंदिर फिर खोल दिया जाएगा।
बौद्ध स्थली श्रावस्ती में डेन महामंकोल नामक संस्था ने ये मंदिर बनाया था। एहतियातन उन्होंने मंदिर को बंद किया है क्योंकि श्रावस्ती में बहुत बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं।
वहीं इस फैसले के बाद स्थानीय कारोबारियों में मायूसी छा गई है, क्योंकि इन दिनों यहां विदेशी पर्यटकों की मौजूदगी सबसे अधिक होती है, लेकिन इस बार उनकी संख्या घटकर आधे से भी कम रह गई है। श्रावस्ती में इस साल चीन, जापान, थाईलैंड, श्रीलंका, कोरिया, म्यामांर सहित कई देशों के करीब दो लाख से अधिक बौद्ध भिक्षु व पर्यटक आते हैं।