Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

Railway in Budget 2020 : निर्मला सीतारमण ने किए रेलवे के लिए बड़े ऐलान

निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 का आम बजट सदन में पेश कर दिया है। इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रेलवे के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे की कमाई बहुत कम है। इसलिए सौर ऊर्जा तैयार करने के लिए रेलवे की जमीन का प्रयोग किया जाएगा।

वाई-फाई की सुविधा

देश में तेजस जैसी और ट्रेनें चलाई जाएंगी। तेजस ट्रेनों के माध्यम से पर्यटन स्थलों से जोड़ा जाएगा। 550  रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी गई है। देश भर में मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग को खत्म कर दिया गया है।

ऊपनगरीय ट्रेन सिस्टम का निर्माण

27  हजार किलोमीटर ट्रैक का इलेक्ट्रिफिकेशन किया जाएगा। सोलर पावर ग्रिड रेल पटरी के किनारे बनाने की योजना बनाई गई है। 148  किलोमीटर बेंगलुरू ऊपनगरीय ट्रेन सिस्टम का निर्माण किया जाएगा। इस पर कुल 18 हजार 600 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। जिसमें से 25 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी।

राष्ट्रीय परिवहन कार्ड का ऐलान

इस बजट मे रेल और मेट्रो की 300 किलोमीटर की परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है। बजट में राष्ट्रीय परिवहन कार्ड का ऐलान किया गया है, जिसका इस्तेमाल सड़क, रेलवे समेत परिवहन के सभी साधनों में किया जा सकता है।

आदर्श किराया कानून

वहीं निर्मला सीतारमण ने रेलवे किराए में सुधार हेतु आदर्श किराया कानून बनाने का भी प्रस्ताव पेश किया गया। इस कानून के माध्यम से रेल यात्रियों की जरूरत, सुविधाओं और विभागीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे किराया निर्धारित की जाएगा।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close