चमोली के हिल स्टेशनों की तरफ सैलानियों का आना जाना जारी, बर्फ़ से लदी औली
इस बार पहाड़ों पर समय से पहले ही जबरदस्त बर्फ़बारी देखने को मिली। इसी कारण शीतकालीन पर्यटन को भी काफी बढ़ावा मिला है। चमोली के हिल स्टेशनों की तरफ सैलानियों का आना जाना जारी है। चमोली में चोपता मंडल के साथ ही मशहूर विंटर स्की डेस्टीनेशन औली में भी हर रोज़ बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं।
पर्यटन विभाग के ईको हट
औली की खूबसूरती का दीदार करने की चाहत पर्यटकों में इतनी ज्यादा बढ़ गयी है कि नए साल के सेलिब्रेशन के लिए औली में जीएमवीएन के साथ ही पर्यटन विभाग के ईको हट भी जनवरी के पहले सप्ताह में ही बुक कर लिए गयें हैं।
बर्फ़बारी का सीधा लाभ पर्यटन को
इस बार उत्तराखंड में शानदार बर्फ़बारी हुई है और करीबन सभी पर्यटन स्थल बर्फ़ से लदे हुए हैं। बर्फ़बारी का सीधा लाभ पर्यटन को हो रहा है। दूर दूर से आये पर्यटक चमोली के हिल स्टेशनों में पहुंच रहे हैं।
पर्यटन सीज़न जाएगा काफी अच्छा
औली में पर्यटन विभाग के प्रबंधक दिनेश चन्द्र भट्ट का कहना है कि औली में जीएमवीएन और पर्यटन विभाग के सभी हट जनवरी के पहले सप्ताह में ही बुक कर लिए गएं हैं। स्थानीय व्यवसायी भी पर्यटकों के आने से काफी ख़ुश नजर आ रहें हैं। उनका मानना है कि इस वर्ष पर्यटन सीज़न काफी अच्छा जाएगा।