उत्तराखंड: पहाड़ों में बारिश के साथ ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू
मौसम विभाग का पूर्वानुमान एकदम सटीक हुआ। आज सुबह से ही उत्तराखंड के पहाड़ों में बारिश के साथ ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। हिम क्रीड़ा स्थल औली में बर्फ की चादर बेसब्री से सैलानियों का इंतजार कर रही है। यदि आप भी उत्तराखंड मैं बर्फबारी देखना चाह रहे हैं तो उत्तराखंड के हिल स्टेशनों का रुख कर सकते हैं।
इस वर्ष उत्तराखंड में बर्फबारी समय से पहले ही हो गई है। वैसे तो हर बार दिसंबर के महीने के बीच में बर्फबारी का नजारा देखने को मिल जाया करता था। हालांकि बद्रीनाथ और केदारनाथ में बर्फबारी इस बीच हो जाया करती थी।
मौसम वैज्ञानिकों के हिसाब से इस साल उत्तराखंड के हिल स्टेशनों में अच्छी बर्फबारी देखने को मिलेगी जिससे पहले से ही ये अनुमान लगाया जा रहा है।
आपको बता दें कि एक माह बाद नया वर्ष आने वाला है और नए वर्ष में कई लोग बाहर घूमने का प्लान बना ही लेते हैं। ऐसे में नया साल मनाने के लिए बड़ी भारी संख्या में सैलानी मसूरी नैनीताल और अन्य हिल स्टेशनों का रुख करेंगे।