तकनीकी

Delete Message को लेकर एक नया फीचर ला रहा है वॉट्सऐप, जाने कब होगा रोलआउट

वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के लिए एक नया फीचर लाया है। WABetaInfo से जानकारी मिली है कि वॉट्सऐप ‘Delete Message’ को लेकर एक नये फीचर पर काम कर रहा है, जिसे बीटा यूज़र्स यूज कर सकते हैं।

कुछ समय पहले ये जानकारी मिली थी कि वॉट्सऐप ‘Disappearing Messeage’ फीचर लाने वाला है। इसी फीचर को अब वॉट्सऐप Delete Message के नाम से ला रहा है। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग 2.19.348 बीटा वर्जन पर की जा रही है। वॉट्सऐप में मैसेज को डिलीट करने का फीचर पहले भी था।

जानिए क्या है Delete Message फीचर

फीचर के रोलआउट होने के बाद

  • इस फीचर के रोलआउट होने के बाद यूज़र अपने Group Settings में जाकर ‘Delete Messages’ के विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • इसे सेलेक्ट करने पर उन्हें On और Off के साथ टाइम सेट करने का भी विकल्प आपको दिखेगा।

इसमें मिलेगा 5 टाइमिंग ऑप्शन

  • इसमें टाइम के पांच ऑप्शन आपको दिए गये हैं, पहला 1 घंटा, दूसरा 1 दिन, 1सप्ताह,  1 महीना और 1 साल।
  • यदि आप 1 घंटा चुनते हैं तो आपका सेंड किया हुआ मैसेज अपने आप 1 घंटे के बाद डिलीट हो जाएगा।
  • इस विकल्प को चुनने के बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे।
  • इस फीचर की सबसे अच्छी बात यह कि मैसेज डिलीट होने के बाद Delete किये गये मैसेज का कोई ट्रैक हो सकेगा।

आने वाले फीचर की सबसे खास बात

  • जैस जब भी हम कोई मैसेज गलत ग्रुप या चैट में सेंड कर देते हैं तो हमारे पास कुछ वक्त के लिए ‘delete for everyone’ का विकल्प रहता है।
  • लेकिन इस फीचर में यूज़र को सबसे ज़्यादा परेशान करता है, तो वह यह कि चैट में ‘This message has been deleted’ लिख जाता है।
  • इससे रिसीवर को मालूम हो जाता है कि कोई मैसेज भेजकर डिलीट किया गया है।
  • लेकिन इस आने वाले Delete Message फीचर की सबसे ख़ास बात यह है कि में मैसेज डिलीट होने के बाद भी ‘This message has been deleted’ जैसा कुछ नहीं दिखाई देगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close