Main Slideतकनीकीप्रदेश
VIDEO : ISRO की Cartosat-3 सैटेलाइट से कांपेगा पाकिस्तान
भारतीय स्पेस एजेंसी (इसरो) ने बुधवार ( 27-11-2019) को सुबह 9.28 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा लॉन्च पैड से 14 सैटेलाइट एक साथ अंतरिक्ष में भेजे हैं।
इन सैटेलाइट में सबसे महत्वपूर्ण है कार्टोसैट-3, जो कि एक सैन्य जासूसी उपग्रह है। इसके साथ अमेरिका के 13 नैनो सैटेलाइट भी लॉंन्च किए गए हैं। ये सभी सैटेलाइट 27 मिनट के अंदर अपनी कक्षा में स्थापित कर दिए गए। इन सैटेलाइट्स को पीएसएलवी सी-47 से भेजा गया है। यह पीएसएलवी-सी47 की 49वीं उड़ान है।
कार्टोसैट-3 सैटेलाइट की मदद से सरहदों की निगरानी की जाएगी। इस उपग्रह में हाई रेजोल्यूशन इमेजिंग कैपेसिटी है। ये पृथ्वी से 509 किलोमीचर ऊंची कक्षा में रहेगा और वहीं से भारत की सीमाओं की निगरानी करेगा।